दिल्ली की इन जगहों पर नहीं लगता घूमने फिरने का टिकट, जब चाहे तब घूम के आए

दिल्ली में घूमने फिरने की बहुत सी ऐतिहासिक जगह हैं, जहां घूमने के लिए प्रवेश शुल्क देना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ऐसी जगह है जहां आपकों घूमने फिरने के लिए प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है।

आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में

लोटस टेंपल

लोटस टेंपल दिल्ली में कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। मेट्रो स्टेशन से आप वाकिंग करके भी यहां जा सकते हैं या फिर कोई ऑटो भी ले सकते है।यहां आपको खूबसूरत स्थापत्य शैली और अनोखी संरचना देखने को मिलेगी।यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। यहां घूमने के लिए कोई टिकट नहीं लगता है।

नेशनल गांधी म्यूजियम

नेशनल गांधी म्यूजियम मे आपको गांधी से संबंधित सबसे बड़ी संख्या में लेख, कलाकृतियां, तस्वीरें और यादगार वस्तुएं देखने को मिलती है। यह जगह राजघाट के ठीक सामने है।यह म्यूजियम सुबह 9:30 से शाम 5: 30 बजे तक खुला रहता है। यहां घूमने की कोई टिकट नहीं लगती है।

इंडिया गेट

इंडिया गेट दिल्ली की सबसे फेमस जगहों में से एक है। यहां पर रोजाना लाखों लोग घूमने फिरने और यहां की कला को देखने आते हैं। इसके साथ ही यह जगह पिकनिक स्पॉट के लिए भी काफी कूल है। यहां पर अभी हाल ही में कई बदलाव किए गए हैं जिससे यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी है। यहां भी घूमने की कोई टिकट नहीं है।

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन दिल्ली के दक्षिणी मध्य इलाके में बना एक सुंदर गार्डन है। लोधी गार्डन हुमायूं के मकबरे से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां की प्राकृति की सुंदरता देखने लायक है। यहां घूमने के लिए कोई टिकट नहीं लगती है।

हौज खास

हौज खास दिल्ली की फेमस जगहों में से एक है। हौज खास के पास स्थित डियर पार्क में आप खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं। यहां पर एक खूबसूरत झील है। इस जगह भी घूमने के लिए कोई टिकट नहीं लगती।