दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अपनी सुविधाओं, साफ-सफाई और कड़े नियमों के लिए जानी जाती है। वहीं दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करते हुए लगभग सारे मेट्रो यात्री नियमों का पालन करते हुए दिखाई देते हैं , तो कहीं कुछ लोग जोकि कोई भी नियम तोड़ने में जरा सा भी संकोच नहीं करते है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो में एक शख्स दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर खड़े होकर पटरी पर पेशाब करता दिखाई दे रहा हैं।
प्लेटफॉर्म पर पेशाब कर रहा था शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो प्लेटफॉर्म पर खड़ा होकर पटरी पर पेशाब कर रहा है। उसे पेशाब करता देख वहां के लोग अचंबित हो गए और उन्होंने अपना फोन बाहर निकाला और तुरंत कैमरा ऑन किया, और वहां खड़े लोग उससे ऐसा कार्य करने की वजह पूछने लगे शख्स ने पूछा कि वो कहां पेशाब कर रहा है। यह कोई जगह है पेशाब करने की? जवाब न मिलने पर शख्स ने ऊंची आवाज़ में फिर पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहा है? पेशाब कर रहे शख्स ने जवाब दिया कि थोड़ा ज्यादा हो गया इसलिए यहीं पेशाब करने लगा मैं, यह उत्तर सुनकर वीडियो बनाने वाला आदमी भाग खड़ा हुआ।
इस तरह की गतिविधि मिलने पर हमें संपर्क करे : दिल्ली मेट्रो वरिष्ठ अधिकारी
इस मामले पर दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को अपने बयान में कहा, ‘‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे परिसर और ट्रेन के अंदर सफाई और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। यात्रियों के उपयोग के लिए स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था है। इस तरह की कोई गतिविधि नजर आने पर यात्री निकटतम डीएमआरसी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या हमारे हेल्पलाइन नंबर 155370 या सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 155655 पर संपर्क कर सकते हैं, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।’’