दिल्ली में आया सब्ज़ी मंदी का नया थोक भाव रेट, मात्र इतने रुपए में ले जाए किलो भर सब्जीे

पिछले कई दिनों से देश के काफी हिस्से में मूसलाधार बारिश हो रही है,बारिश का सीधा असर ट्रैफिक, जलभराव के साथ साथ सब्जियों की कीमतों पर भी दिख रहा है।

बारिश के कारण सब्जियों की फसल से लेकर सब्जियों का ट्रांसपोर्टेशन तक प्रभावित हो रहा है। बात करे आजादपुर सब्जी मंडी की तो वहा पर सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं, तो कुछ सब्जियों के खरीदार नहीं मिल रहे हैं।

सब्जियों के एक थोक व्यापारी राम राणा ने बात करने पर बताया कि बरसात की वजह से खीरे का मार्केट पिट गया है। क्योंकि खीरे को गर्मी में सलाद के रूप में खाते हैं। लेकिन अब बारिश से तापमान गिर गया है,तो खीरे की डिमांड भी कम हो गई है। बता दें कि माल का प्रोडक्शन और आवक ज्यादा है। ठीक इसी तरह लौकी, सीताफल गोभी जैसी सब्जियां भी मंडी में सस्ती बिक रही हैं। इसके साथ ही जिन हिस्सों में बारिश हो रही है,वहां से सब्जियां आने में दिक्कत हो रही है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की वजह से बीन्स और मटर की आवक टाइट हुई है। खड़ी फसलों में ज्यादा बारिश होने से उसका नुकसान हो गया है। फिलहाल आने वाले दिनों में टूंडला और बरेली से शिमला मिर्च आएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि बारिश सब्जियों की फसल पर नहीं हुई तो दशहरा और दीपावली के बाद सब्जियों के दाम गिरेंगे।

क्योंकि मौसम का रुख ही सब्जियों की पैदावार को तय करता है।राम राणा ने यह भी बताया कि, बारिश की वजह से आजादपुर मंडी में जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है।सफाई होती है तो दिखाती नहीं है। लेकिन दिन-रात की बारिश से व्यापारी परेशान हैं।

यहां जानिए नए रेट