जो लोग दिल्ली के इंडिया गेट के पास बनाए गए कर्तव्य पथ पर घुमने फिरने के लिए आते हैं, उन लोगो के लिए ये खबर बड़े ही काम की है।
क्योंकि अब से आपको कर्त्तव्य पथ पर किसी भी तरह की समस्या होने पर शिकायत करने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है।बल्कि वे अब कर्तव्य पथ के नाम से बनाए गए थाने में ही शिकायत दर्ज कर सकतें हैं।
कार्तव्य पथ पुलिस स्टेशन उन स्थानीय क्षेत्रों की देखरेख करेगा, जिन्हें तिलक मार्ग, साउथ एवेन्यू और पार्लियामेंट स्ट्रीट के पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र से बाहर रखा गया है। अभी तक ये पूरा इलाका इन्हीं तीनों पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आता था।
आपको बता दें कि कर्तव्य पथ मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है।सेंट्रल विस्टा में एक नया त्रिकोणीय संसद भवन, एक आम केंद्रीय सचिवालय, एक नया प्रधान मंत्री निवास, कार्यालय, और एक नए उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव की भी परिकल्पना की गई है।
जानकारी के लिए बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्त्तव्य पथ का उद्घाटन किया है। पुर्निर्माण के लिए इसे एक साल से अधिक समय तक के लिए बंद रखा गया था।
अब यहां का स्वरूप बदल गया है। यहां रोजाना हजारों लोग आते हैं। इसके साथ ही यहां लोग फैमिली के साथ पिकनिक भी मनाने आते हैं।नए रुप रंग में आए कर्तव्य पथ को देखने के लिए लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग अपने पूरे परिवार के साथ यहां आकर हरी घास में बैठते हैं और समय बिताते हैं।
लोगों की सुविधा के लिए इंडिया गेट के पास तक जाने के लिए अब सड़क मार्ग का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है, अंडरपास से बिना ट्रैफिक को डिसटर्ब किए ही लोग दूसरी ओर जा सकते हैं। ऐसे में ट्रैफिक प्रभावित नहीं होता है। इन्हीं अंडरपास वाले हिस्से में कई पेटिंग्स भी लगाई गई है, लोग उसे भी देखते हैं और फोटो क्लिक करवाते हैं।
यह भी बता दें कि अब राजपथ को कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाता है।