दिल्ली से इन राज्यों तक करे फ्री में सफर,नहीं देना होगा अब कोई टोल टैक्स

अगर आप दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान और यूपी का सफर करते हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है।
क्योंकि अब से इन राज्यों में जाने की आपकी यात्रा बिल्कुल फ्री होने वाली है।

अभी कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की इंडिया हैबिटेट में बैठक हुई थीं। इस बैठक में अहम मुद्दे एनसीआर के अंतरराज्यीय सड़क संपर्क और सड़क सुरक्षा से संबंधित रहे, बैठक में इन मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा हुई।

इसके अलावा इस बैठक में हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश द्वारा हस्ताक्षर किए गए संयुक्त पारस्परिक साझा परिवहन समझौते की स्थिति पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि एनसीआर की सीमा में आने वाले सभी मोटर कैब, टैक्सी, आटोरिक्शा, शिक्षण संस्थानों के वाहनों, राज्य परिवहन की बसों ऐसी सभी गाड़ियों के लिए सिंगल पॉइंट टैक्स सिस्टम लागू करने पर विचार किया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।

इसके साथ ही यह सुविधा उन वाहनों को मिलेगी जो एनसीआर में पंजीकृत होंगे और जिन्होंने एनसीआर से जुड़े किसी एक राज्य में भुगतान किया है।