दिल्ली में आने जाने के लिए तैयार हुआ एक और नया रास्ता, इन इलाकों से आएंगे लोग

दिल्ली में लोगो का सफ़र आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने बहुत सी परियोजना के प्रोजेक्ट शुरू किए हुए हैं।जिनमें से एक द्वारका एक्सप्रेसवे है।

आपकों बता दें कि पालम विहार के रास्ते से द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए,दिल्ली की तरफ जाने के लिए शहरवासियों को एक नया एक्सप्रेसवे मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक पालम विहार फाटक के पास दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे बन जानें के बाद से पालम विहार, सेक्टर,21, 22, 23, पुराना दिल्ली रोड, उद्योग विहार आदि क्षेत्र की 2 लाख से ज्यादा आबादी और 50 हजार वाहनों को फायदा मिलेगा।

फिर लोगों को दिल्ली के द्वारका, नजफगढ़, बहादुरगढ़ आदि जगहों पर जाने के लिए बजघेड़ा फ्लाईओवर से पहले कृष्णा चौक और दिल्ली के बिजवासन के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

फिलहाल वाहन चालक बजघेड़ा फ्लाईओवर और चौमा रेलवे क्रॉसिंग का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से दोनों सड़कों पर भीड़ रहती है।

इस प्रोजेक्ट के लिए जीएमडीए ने 68 करोड़ रुपये के बजट का एस्टिमेट बनाया है। इसके साथ ही ट्रैक के ऊपर रेलवे द्वारा आरओबी भी बनाया जाएगा।

बनने के बाद होगा ये फायदा

बजघेड़ा आरओबी पर ट्रैफिक का दबाव और भीड़भाड़ कम होगी

रेजांगला चौक से सेक्टर 110ए तक 4 लेन रास्ते से निकल सकेंगे

पालम विहार और आसपास की आंतरिक सड़कों पर भीड़ कम होगी

न्यू पालम विहार व आसपास के मुख्य शहर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी

द्वारका, नजफगढ़ जाने के लिए बिजवासन के जाम नहीं फंसना पड़ेगा