दिल्ली मे जल्द बनकर तैयार होंगी विश्वस्तर की सड़कें,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने फ़ोटो शेयर कर बोली ये बात

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से यहां तमाम विकास के कार्य हुए हैं। जैसी स्कूलों की बिल्डिंग को ठीक करना ,लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना और मोहल्ले में क्लीनिक खुलवाना। इसके साथ ही फ्री राशन, फ्री परिवहन आदि।

इसी विकास के चलते सरकार ने दिल्ली की सड़कों को भी विश्वस्तर का बनाने के लिए एक योजना बनाई गई थी।जिससे इन सड़कों पर चलने वालों को वर्ल्ड क्लास का अनुभव होगा। इस योजना के तहत 16 पायलट प्रोजेक्ट्स शुरु किए गए थे। इन 16 पायलट परियोजनाओं के रखरखाव के लिए दिल्ली सरकार ने एजेंसी नियुक्त की है।

जो इन खंड़ों की देखभाल करेगी, पेड़ पौधों का रखरखाव करेगी, इन खंडों में लगाए जा रहे ग्रेनाइट आदि की साफ सफाई करेगी। इनमे से राजघाट से शांतिवन तक की सड़क का काम पूरा हो चूका है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस पायलट प्रोजेक्ट की सड़कों का निरीक्षण करने के बाद अपने ट्विटर एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि दिल्ली की सड़को पर चलने के अनुभव को वर्ल्ड क्लास बनाने का @ArvindKejriwal जी का सपना अब सच होता हुआ दिख रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत शुरू किए गए 16 पायलट प्रोजेक्ट्स में से राजघाट से शांतिवन तक की सड़क पर हो रहे सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है।

इन सभी परियोजनाओं की इसी साल तक तैयार होने की उम्मीद है।

31 अक्टूबर तक तैयार हो रहीं ये परियोजनाएं

रिंग रोड पर राजघाट से शांतिवन लाल बत्ती तक

रिंग रोड मायापुरी से मोती बाग जंक्शन-मूलचंद से आश्रम तक रिंग रोड

शिवदासपुरी मार्ग और पटेल रोड (मोती नगर टी-प्वाइंट से पूसा रोड तक)

वजीराबाद गांव से रिंग रोड तक

टीकरी बार्डर से टीकरी मेट्रो स्टेशन तक

नेल्सन मंडेला सड़क पर मुनीरिका से एंबिएंस माल तक

अरबिंदो मार्ग

रोड नंबर 51 (मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन रोड)

दिल्ली का रोड नंबर 58 (कड़कड़डूमा कोर्ट रोड से जीटी रोड रेलवे लाइन अंडरपास तक)

केएन काटजू रोड

लोधी रोड-

इंडिया हैबिटेट सेंटर के सामने

30 नवंबर तक तैयार होंगी ये परियोजनाएं

वजीरपुर डिपो क्रासिंग (एनएसपी) से रिठाला मेट्रो
स्टेशन

ब्रिटानिया चौक से आउटर रिंग रोड,वेस्ट एन्क्लेव व पीतमपुर-

31 दिसंबर तक तैयार होने वाली परियोजनाएं

मदर डेयरी से पंच महल निवास

विकास मार्ग-लक्ष्मी नगर चुंगी से कड़कड़ी मोड़-नरवाना रोड-