दिल्ली सरकार इन दिनों दिल्ली को समृद्ध बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके लिए दिल्ली सरकार आए दिन नई नई योजनाओं पर काम कर रही है। इनमें से एक ऐसी ही परियोजना चांदनी चौक के पुनर्विकास की है। जिसके दूसरे चरण पर सरकार जल्द ही काम करेंगी।
सरकार चांदनी चौक की संस्कृति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए इस परियोजना पर काम कर रही है। जिसमें
चांदनी चौक की ऐतिहासिक इमारतों को नया स्वरूप दिया जाएगा। जिसमे ऐतिहासिक और आधुनिक आर्किटेक्चर डिजाइनों के बीच संतुलन बनाते हुए संरक्षण कार्य भी कराया जाएगा।
इसमें दुकानों के लिए आकर्षक कलर वाले साइनेज, स्ट्रक्चरल रेट्रोफिटिंग, इमारतों और दुकानों पर आकर्षक लाइटें आदि लगाई जाएंगी। जो चांदनी चौक के समृद्ध इतिहास को दिखाएंगी।
इस सिलसिले मे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। जिसमे उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में सरकार चांदनी चौक को खूबसूरत बनाने के विजन के तहत यहां की ऐतिहासिक इमारतों और दुकानों की वास्तुकला को पुनर्जीवित करने पर फोकस करेगी। जिसके फलस्वरूप चांदनी चौक एक ब्रांड के रूप में विकसित होगा और ग्राहकों को अनूठा अनुभव मिलेगा।
इसके साथ ही सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि पुनर्विकास योजना के काम के दौरान दुकानदारों और खरीददारों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ ही सरकार शाहजहानाबाद क्षेत्र की सड़कों को भी नया रूप देने की योजना बना रही है।
आपको बता दे कि बैठक में उपमुख्यमंत्री ने 52 नए मोहल्ला क्लीनिकों के निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।इसी के चलते अधिकारियों ने बताया है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 12 नए मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार हैं और 52 मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा।
होंगे ये काम
ऐतिहासिक इमारतों के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए मरम्मत कार्य होगा।
इमारतों को एक समान रूप दिया जाएगा।
दुकानों के लिए आकर्षक कलर और साइनेज स्कीम होगी विकसित।
स्ट्रक्चरल रेट्रोफिटिंग की जाएगी।
इमारतों और दुकानों के आगे के भाग के छज्जों पर आकर्षक लाइटें लगेंगी।