दिल्ली में वैसे तो घूमने फिरने की जगह की कमी नहीं है, लेकिन फिर भी दिल्ली में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई जगहों पर नए नए पर्यटक स्थल बनाए जा रहे हैं।
इसी के चलते अभी हाल ही में दिल्ली में बटरफ्लाई पार्क को शुरू किया गया है। जोकि पर्यटकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं। अब से कई पर्यटक इस बटरफ्लाई पार्क का आनंद ले सकते हैं।
आपकों बता दें कि ये बटरफ्लाई पार्क बेहद ही खूबसूरत हैं और यहाँ पर आप पिकनिक भी मना सकतें है। यहां पर आप कई तरह तरह की रंग बिरंगी तितलियाँ देख सकते हैं और आप उनके रंग रुप का लुत्फ उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे कि यह दिल्ली का पहला बटरफ्लाई पार्क है। यह पार्क अब पर्यटकों को भी खूब पसंद आ रहा है।
आइए जानते हैं इस पार्क कि खासियत
यह बटरफ्लाई पार्क दिल्ली का पहला बटरफ्लाई पार्क है
यहाँ सैलानियों कों काफी सुविधाएं भी दी गई है
यहाँ ऐसी भी कई तितलियाँ हैं जो अब लुप्त हो चुकी हैं
इन खास तितलियों में लाइन ब्लू, बल्का पेरेट, कॉमन कैस्टर जैसी कई तितलियाँ शामिल हैं
इतने सस्ते मे घूम सकते हैं यहां
आप इस पार्क में बहुत ही कम पैसों में घूम सकते है। आपको इस पार्क का दीदार करने के लिए असोला पार्क जाना पड़ेगा।टिकट की भी कीमत मात्र 20-30 रूपये ही है। इस पार्क में आप मेट्रो या डीटीसी बसों से जा सकते हैं।