दिल्ली मेट्रो लोगों का सफर आसान करने के लिए नई नई योजनाएं लेकर आ रही है। जिसके तहत अब दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के पुलबंगश मेट्रो स्टेशन को इंटरचेंज में बदला जाएगा।
इस इंटरचेंज के बन जाने के बाद से यात्रियों को रेड और मैजेंटा लाइन के बीच मेट्रो बदलने की सुविधा मिलेंगी।जिसके लिए फिलहाल पुलबंगश मेट्रो स्टेशन को आरके आश्रम-जनकपुरी (पश्चिम) कॉरिडोर पर नए मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा। जिसके बाद से यह उत्तरी दिल्ली का पांचवां इंटरचेंज स्टेशन होगा।
इस नए इंटरचेंज स्टेशन के बन जानें के बाद से लोगों को सदर बाजार, कमला नगर मार्केट और घंटा घर पहुंचने में काफ़ी मदद मिलेंगी। क्योंकि इन जगहों मे फिलहाल मेट्रो की कनेक्टिविटी नहीं है।
जिसके बाद से गाजियाबाद स्थित शहीद स्थल सहित पूर्वी और उत्तरी दिल्ली के क्षेत्रों के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। इस नए इंटरचेंज की गहराई 19 मीटर और लंबाई 225 मीटर होगी।
इसके साथ ही इस नए इंटरचेंज के बनने से कुतुब मार्ग, लाला जगन्नाथ, रोशन आरा रोड, जी.टी करनाल रोड और आसपास के व्यस्त सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
वहीं इसके निर्माण के लिए सिविल इंजीनियरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि ये मेट्रो नबी करीम, घंटा घर, सदर बाजार जैसे अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।
जिसके लिए डीएमआरसी निर्माण के क्षेत्र में अपने अनुभवों का उपयोग करेगी और पुरानी दिल्ली के इलाकों में भूमिगत निर्माण के लिए नई तकनीक का उपयोग करेंगी।