अक्टूबर से होंगे दिल्ली-NCR में ये बड़े बदलाव,जिनका पड़ेगा आप पर सीधा असर

कुछ ही दिनों में सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और अक्टूबर का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में एक अक्टूबर से हर महीने की तरह इस बार भी कुछ बदलाव होंगे।जिनका सीधा असर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा।

आइए जानते हैं कि अगले महीने से होने वाले बदलावों के बारे मे

1. 1 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में फ्री बिजली की सुविधा का लाभ उठाने वालों के लिए यह नियम बदल जाएगा। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस नए नियम को लेकर ऐलान किया था।

आपको बता दें कि 31 सितंबर के बाद से बिजली बिल पर दिल्ली सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दिया जाएगा।अब से सब्सिडी के लिए अप्लाई करने वाले उपभोक्ताओं को ही इसका लाभ मिलेगा।

2. 1 अक्टूबर से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर दिया जाएगा। इस नियम को वायु प्रदूषण से जंग के लिए लागू किया जाएगा। क्योंकि सर्दियों में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है। इस एक्शन प्लान के तहत अब उन सभी कार्यों पर रोक लगाई जाएगी, जो प्रदूषण बढ़ाते हैं।

3. 1 अक्टूबर से म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव होगा। नियम में बदलाव के बाद से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों को नॉमिनेशन डिटेल देना जरूरी होगा।

जो ऐसा नहीं करेगा उस निवेशकों को एक डिक्लेरेशन भरना होगा। डिक्लेरेशन में नॉमिनेशन की सुविधा नहीं लेने की घोषणा करनी होगी।

4. 1 अक्टूबर से रसोई गैस की कीमत में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं।

5. 1 अक्टूबर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में भी बदलाव होगा। अब से कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन नियम बदलेगा।इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा हैं कि टोकनाइजेशन सिस्टम में बदलाव होने के बाद कार्ड होल्डर्स को पेमेंट करने में नया अनुभव मिलेगा।

इस बदलाव के होने के बाद से पहले की तुलना में डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करना अधिक सुरक्षित हो जाएगा।