जिन लोगों को काफ़ी लम्बे समय से भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का इंतजार था, उनका इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है।
आपको बता दें कि दिल्ली का सबसे बड़ा भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 इस साल भी हर साल की तरह ही आइआइटीएफ प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह मेला 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर के बीच होगा।यह दिल्ली का 41 वां व्यापार मेला है। इस साल मेले की थीम ”वोकल फार लोकल, लोकल टू ग्लोबल” रखी गई है।
जानकारी के मुताबिक अबकि बार मेला लगभग 75,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा। जोकि पिछले सालों कि तुलना में इस साल अधिक क्षेत्र में होगा।आइटीपीओ अधिकारियों ने बताया कि स्टाल बुकिंग की प्रक्रिया इस माह के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू की जाएगी।
महामारी के पश्चात जहां इस साल विदेशी भागीदारों की अधिक संख्या में भाग लेने की संभावना है तो वहीं विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने भी पहले से 30-40 प्रतिशत अधिक जगह देने की मांग की है।
समय की बात करें तो पिछले साल व्यापार मेले का समय सुबह 10 से शाम साढ़े सात बजे तक का था।लेकिन इस साल समय एक घंटा बढ़ाकर रात साढ़े आठ बजे तक का कर दिया जाएगा।
वहीं आखिरी दिन यानी की 27 नवंबर को दर्शकों को मेले में सिर्फ दोपहर दो बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।इसके साथ ही चार बजे तक मेला पूरी तरह समेट लिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि अंतिम दिन मे देर शाम तक मेले में अफरातफरी न मचे।
इसके साथ ही मेले के प्रवेश टिकट और पार्किंग शुल्क की बात करें तो उसे लेकर अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इसे लेकर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।
अलबत्ता, सुरंग सड़क शुरू हो जाने से इस बार प्रगति मैदान के भीतर भी पार्किंग की जगह मिल सकेगी।
IITF की वेबसाइट:https://indiatradefair.com/iitf/
गूगल मैप लोकेशन:https://goo.gl/maps/tyqCdWnk1Ns3V7ACA