अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में घर लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत ही काम की है।दिल्ली- NCR में अपने सपनों का घर लेने वालो के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
आपको बता दें कि दिल्ली, नोएडा और जेवर एयरपोर्ट के पास इन तीनों शहरों में एक आवासीय योजना लॉन्च हुई है। जिसके तहत आप दिल्ली- एनसीआर में 8 लाख रुपये में फ्लैट और 11 लाख रुपये में प्लॉट ले सकतें है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 8500 फ्लैटों की योजना को लॉन्च किया है। जिसमे सबसे सस्ते फ्लैट की कीमत 11 लाख रुपये है और ये फ्लैट आपको द्वारका और रोहिणी में मिलेंगे। इसके साथ ही जिन लोगों की कम उम्र है फ्लैट की सिर्फ 11 लाख रुपये कीमत अदा करनी होगी।
DDA के अधिकारियों ने बताया कि आवासीय योजना में कुल 8500 फ्लैट हैं।ये सभी फ्लैट नरेला इलाके में स्थित हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये सभी फ्लैट LIG और EWS श्रेणी में आते हैं।इन फ्लैटों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचा जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यूएस से फ्लैट बुक करवाने के लिए बुकिंग राशि 10 हजार रुपये है, जबकि एलआईजी के फ्लैट बुक कराने के लिए बुकिंग राशि 15 हजार रुपये फीक्स की गई है।
इन फ्लैटों की कीमत 7.90 से लेकर 12.42 के बीच रखी गई है। नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये रखी गई है। और इसके साथ ही एलआईजी फ्लैट की कीमत 18.10 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये रखी गई है।
ऐसे करें आवेदन
०http://www.dda.gov.in या
०http://www.eservices.dda.org.in पर लॉग इन करना होगा
०‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार वाले लिंक पर Click करे
०फ्लैट चुनने, जैसे फ्लैट चुनेंगे, वह आधे घंटे के लिए Block हो जाएगा
०Booking Amount जमा करने के बाद, फ्लैट बुक कर दे