दिल्ली में अब चलेगा बुलडोज़र, DDA और दिल्ली पुलिस दोनो मिलकर करेंगे चलान,जानें क्या हैं वजह

अभी तक दिल्ली में से अतिक्रमण हटाने का काम दिल्ली नगर निगम और डीडीए करती आई है। लेकिन अब से दिल्ली की पुलिस भी सड़कों पर से अवैध तरीके से किए जाने वाले अतिक्रमण को हटाने का काम करेगी।

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सभी जिला डीसीपी और थानाध्यक्षों से मांग की है कि वो जल्द ही फुटपाथ व सड़को से अतिक्रमण हटाने के लिए एक्शन प्लान लेकर आए। इसके साथ ही सभी अधिकारी आने वाले 3 महीनों के भीतर ही इन सभी अतिक्रमण को हटाने के लिए जुट जाएंगे।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इस बारे में जानकारी दे दी है। इसे अभी तक की दिल्ली पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली की सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद से ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

क्योंकि अतिक्रमण हटने के बाद से फुटपाथ खाली हो जाएगा, जिससे लोगो को आने जाने वह ट्रैफिक से बचकर चलने में भी आसानी हो जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया एमसीडी व डीडीए आदि संबंधित एजेंसी अतिक्रमण हटाने के अभियान में साथ देंगी।

आपको बता दें कि अगर किसी कारण वश ये एजेंसियां मदद के लिए नहीं आती हैं तो उस स्थिति में दिल्ली पुलिस खुद ही अतिक्रमण को हटाएगी। इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने जिला डीसीपी को आदेश दिए,जिसके बाद से डीसीपी ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी थानाध्यक्षों को आदेश के बारे में जानकारी दी है।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस अतिक्रमण करने वाले शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 283 के तहत केस दर्ज करेगी। इसमें सरकारी आदेश का उल्लंघन करने को लेकर शख्स के ऊपर मामला दर्ज किया जाएगा।

आपको बता दें कि अपने थानाक्षेत्रों में से थानाध्यक्षों को किस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना है,इसका पूरा ब्योरा तारीक व जगह के साथ 3 महीने का केलेंडर बनाकर पुलिस मुख्यालय में मांगा गया है।

इसके साथ ही जिला पुलिस डीसीपी से 3 महीने का केलेंडर मांगा गया है, कि उनके जिलों में कहां-कहां से और किन-किन जगहों से अतिक्रमण हटेगा।