दिल्ली MCD चुनाव का हुआ शंखनाद , पार्टियां अपने अपने चुनावी योद्धा ढूंढने में शुरू

देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम (MCD) के एकीकरण के बाद वार्डों के परिसीमन की प्रकिया और आरक्षित करने का कार्य भी पूरा हो चुका है। वहीं कल 4 नवंबर 2022 को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को हुई पत्रकार वार्ता में दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के मुखिया विजय सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को परिणाम आएगा। इसी के सांग दिल्ली नगर निगम(MCD) के चुनावी शंखनाद के बाद की तीनों प्रमुख दल बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस ने अपने-अपने चुनावों में उतारने वाले योद्धाओं की तलाश जारी कर दी है।

शंखनाद के बाद पार्टियां लगी अपना-अपना योद्धा ढूंढने में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टियां वार्ड के सियासी समीकरणों की गणित अपने-अपने स्तर पर कर रही हैं। इस बार सर दर्द इसलिए भी ज्यादा है कि सभी के लिए वार्ड नए हैं क्योंकि वार्डो का एकीकरण तथा परिसीमन किया गया है, परंतु चुनावों के शंखनाद के साथ ही तीनों प्रमुख दल ने बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का करने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ एमसीडी (MCD) चुनाव आठ महीने देरी से कराने पर दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने इस बात पर स्पष्टीकरण भी जनता और मीडिया को दिया है।

250 वार्ड पर होगे चुनाव

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने वार्ड (ward) स्तर पर मतदान केंद्र (polling booth) बनाकर उन पर राजनीतिक पार्टियों तक तथा आम जनता से विचार विमर्श किया और सुझाव भी लिए है,वहीं राज्य चुनाव आयोग ने ईवीएम (EVM) को पहले ही लगा दिया था। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली के 250 वार्डों पर चुनाव होगा। इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे। हालांकि नए परिसीमन करने के बाद वार्डों की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है।