बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही है की उत्तर प्रदेश का शहर नोएडा दिल्ली में शामिल हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा को भारत के जापान के नाम से जाना जाता है। दिल्ली से सटा होने के कारण यह दिल्ली एनसीआर में आता है।
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के जिला गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने इन दिनों नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को दिल्ली में शामिल करने की मांग की है।जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी भी लिखीं है, जिसमें नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को दिल्ली में शामिल करने की मांग है।
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने कहा है है कि अगर ये क्षेत्र दिल्ली में शामिल हो जाएंगे, तो इन क्षेत्रों का काफी तेजी से विकास होगा और यहां पर पानी बिजली परिवहन जैसी सार्वजनिक सुविधा का लाभ लोग उठा सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने लिखा है कि,” दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं फ्री में दे रही हैं लेकिन इन मूलभूत सुविधाओं से नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले वंचित रह जाते हैं।”
उनका कहना है कि लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ देने के लिए जिला गौतम बुद्ध नगर को दिल्ली में शामिल कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अगर जिला गौतम बुद्ध नगर दिल्ली में शामिल हो जाएगा तो बच्चों को दिल्ली के तर्ज पर बेहतरीन फ्री शिक्षा, महिलाओं को फ्री बस सुविधा और बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा की सुविधा मिल जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा कि अगर यह जिला दिल्ली में शामिल हो जाता है तो यहां के लोगों को कोई भी सरकारी कागजात बनाने के लिए किसी भी सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन के इस लेटर को सोशल मीडिया पर देखने के बाद से कुछ लोग उनके सपोर्ट में खड़े हो रहे हैं और कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं।