दिल्ली से जगन्नाथ धाम के लिए चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, इन सुविधाओं से लैस है ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian railway) की कम्पनी आईआरसीटीसी (IRCTC) नई दिल्ली से श्री जगन्नाथ पुरी (Jagannath Puri) के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलने जा रही है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का मकसद है की लोगों को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों और भारत की ऐतिहासिक विरासत का भ्रमण कराया जाए और साथ ही धार्मिक तथा सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। ट्रेन को बहुत सुंदर तरीके से आधुनिक उपकरण तथा सजावट के साथ तैयार किया गया है। भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) पूरी तरह से वातानुकूलित (Air conditioner) हैं।

8 दिनों की होगी ट्रेन की यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8 नवंबर 2022 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा। यह देश आठ दिनों की यात्रा करेगी। इस आठ दिनों की यात्रा के दौरान यह ट्रेन चार धामों में से एक श्री जगन्नाथ पुरी का दर्शन कराएगी। वहीं इस यात्रा में वाराणसी, वैद्यनाथ धाम और गया का दर्शन भी यात्रा में शामिल होगा। इस ट्रेन पर सवार होने के लिए गाज़ियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ जैसे उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर सुविधा दी जाएगी।

कितना होगा किराया

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की यात्रा लगभग 4,000 किलोमीटर की होगी। इस ट्रेन में AC 3 Tier कोच होंगे। आईआरसीटीसी (irctc) ने आठ दिनों की यात्रा के लिए किराया 28,560 रुपये निर्धारित किया है। सरकार और पीएसयू के कर्मचारी एलटीसी सुविधा (LTC) का लाभ भी उठा सकेंगे।

आधुनिक सुविधा से लेस है ट्रेन

वहीं इस ट्रेन में आधुनिक किचन भी बनाया गया है। जिसमे सिर्फ शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। शाकाहारी भोजन यात्रियों को उनकी सीट पर ही दिया जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन का खास ख्याल रखा गया है साथ ही यात्रा की जानकारी के लिए इन कार एंटरटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। इसके साथ साफ टॉयलेट तथा सुरक्षा गार्ड हर बोगी में मौजूद रहेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक डिब्बे में सीसीटीवी (CCTV) कैमरा भी लगाए गए हैं।