राजधानी दिल्ली में बहुत से निर्माण कार्य चल रहे है जिस से दूसरे राज्यों के लोग भी आसानी से सफ़र कर पाते है और आने जाने में भी आसानी होती है इसके साथ लोग समय से पहले ही अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जातें है। इसी के चलते अब दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण इस महीने तक ख़तम होने वाला है जिसके बाद लोग इस एक्सप्रेसवे का पूरा फायदा उठा सकेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने 9 मार्च 2019 को इस एक्सप्रेस वे की आधारशीला रखी थी।
दिल्ली से जयपुर का सफर अब मात्र 2.5 घंटो में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार छोटा-मोटा काम अभी बाकी है हाईवे की फिनिशिंग कराई जा रही है। नवंबर तक इस हाईवे पर गाड़ियां दौड़ने लग जायेगी। यानी की दिल्ली – गुरुग्राम से जयपुर, बांदीकुई और दौसा जाना अब बहुत आसान हो जाएगा और काफी समय की बचत होगी। दिल्ली से जयपुर तक साढ़े चार घंटे की बजाय ढाई घंटे में अब पहुंचा जा सकेगा। इस पर कार की रफ्तार 120 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गई है।
दिल्ली से जयपुर जाने के लिए मिला तीसरा और सबसे बेहतरीन विकल्प
हालाँकि गुरुग्राम के राजीव चौक से जयपुर की दूरी 240 किलोमीटर है जबकि दिल्ली के धौला कुआं से यह दूरी 270 किलोमीटर पड़ती हैं। आपको बता दे कि धौला कुआं से जयपुर तब पहुंचने में अब तीन घंटे का समय लगेगा। दरअसल, दिल्ली से जयपुर तक का सफर तय करने के लिए अभी तक लोग दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-सोहना-नूंह-अलवर के रास्ते का प्रयोग करते थे। परंतु यह एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इन रास्तों से अतिरिक्त एक और रास्ता बन जायेगा। अब दिल्ली से जयपुर तक का सफर करने वाले वाहन चालकों को सड़क मार्ग का तीसरा और सबसे बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हो जाएगा।