राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफ़ी बढ़ गया है। दिल्ली की वायु और जहरीली होती जा रही। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से वायु की गुणवत्ता घट रही है और AQI में दिल्ली खतरे की रेखा से ऊपर आ गया है।इसके बाद दिल्ली सरकार ने कई तरह की पाबंधिया लगाने का फैसला लिया है, जिसमें ग्रैप-3 के तहत निर्माण कार्य बंद किए गए परंतु इस से सबसे बड़ी मुसीबत श्रमिकों के लिए पैदा हो गई। दिहाड़ी मजदूर अपनी रोज़ की कमाई आमदनी से ही अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रमुख तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार 5000 रुपये की आर्थिक मदद दिहाड़ी मजदूरों को देने जा रही है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बताया
दिहाड़ी मजदूरों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसलिए दे रही है सरकार मदद
राजधानी दिल्ली में दिल्ली में इस समय GRAP का तीसरा चरण लागू है। जिसके तहत ज्यादा जरूरी न होने वाले सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। ऐसे में रोजाना मजदूरी करने वाले घर बैठ गए है और उनके पास आमदनी का कोई ओर रास्ता नही हैं। ऐसे में उन लोगों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसलिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने वित्तीय सहायता देकर दिहाड़ी मजदूरों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है। गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार की ओर से दी जा रही 5000 रुपये की मदद पंजीकृत हुए निर्माण करने वाले श्रमिकों को ही मिलेगी।