दिल्ली के सरिता विहार थाने में डेंगू से SHO की मौत , राजधानी में लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मामले

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी विषय में दक्षिणी दिल्ली (south delhi) के सरिता विहार थाने के एसएचओ (SHO) रजनीश शर्मा की बुधवार को रोहिणी स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत का कारण डेंगू बताया जा रहा हैं।

राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है

राजधानी दिल्ली में अक्टूबर माह में डेंगू के 1,200 से अधिक मामले सामने आए, जिससे इस साल मामलों की संख्यों में कभी बढ़ोतरी देखी गई और मरीजों की संख्या 2,000 के पार चली गई। 26 अक्टूबर 2022 तक 1,238 डेंगू के मामले इस साल दर्ज किए गए। कुल मरीजों में सबसे ज्यादा मामले डेंगू के सामने आए है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नई दिल्ली में इस साल चिकनगुनिया के 40 मामले और मलेरिया के 200 मामले भी सामने आये हैं। 19 अक्टूबर 2022 तक डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,876 थी।

दक्षिणी पूर्वी उपायुक्त ईशा पांडेय ने की डेंगू से मौत की पुष्टि

दक्षिणी पूर्वी ( south east zone) जिले की पुलिस उपायुक्त( DCP) ईशा पांडेय ने एसएचओ रजनीश शर्मा की मौत का कारण डेंगू बताया है, साथ ही उपायुक्त ईशा पांडेय रजनीश शर्मा को बहादुर पुलिसकर्मी बताते हुए जिला पुलिस की ओर से श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। डेंगू के चलते इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा की मौत को राजधानी में डेंगू से हुई इस साल में पहली मौत कहा जा रहा है। स्वर्गीय एचएचओ रजनीश शर्मा ने साल 1997 दिल्ली पुलिस।

बढ़ते मच्छरों की संख्या से लोग परेशान

घरों में मच्छरों की लगातार संख्या बढ़ने से लोग बहुत परेशान है। दिवाली के बाद अक्सर देखा गया है कि प्रदूषण की वजह से मच्छरों की संख्या में गिरावट आती है परंतु इस बार इसके विपरित हो रहा है की संख्या में गिरावट अपितु बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं इस मामले पर एमसीडी (MCD) के अफसरों का कहना है कि मच्छरों को जिंदा रहने के लिए तापमान कम से कम रूम टेंपरेचर के बराबर होना चाहिए। इससे कम तापमान होने पर मच्छरों का सरवाइव (survive) करना मुश्किल होता है।