दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अफसरों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कस्टम विभाग के अफसरों ने करोड़ों के गोल्ड की तस्करी करने वाले 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। यह 3 मुजरिम एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों से बचने के लिए सोने को चूर चूर कर के उसका पाउडर बनाकर शरीर और हैंडबैग में छिपाकर ले जा रहे थे। सोने की कीमत करीब 2.96 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
सोने की कीमत 2.96 करोड़
आए दिन पकड़े जाते रहते है तस्करी के सामान कस्टम विभाग द्वारा
अभी हाल ही में 27 अक्टूबर 2022 को दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 7.5 किलो सोना बरामद किया था जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किर्गिस्तान (kyrgystan) की रहने वाली यह महिला इंद्रा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर पहुंची थी। महिला ने अपनी गर्म पोशाक और बुर्के में सोने की चार ईंटें छुपा हुई थीं। लेकिन एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकलते समय तलाशी के दौरान कस्टम विभाग को टीम ने उस महिला को पकड़ लिया। इसके बाद कस्टम विभाग ने महिला के खिलाफ़ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली थी। वहीं पिछले महीने IGI एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने 7 कीमती हाथ घड़ियां एक आदमी से जब्त की गई थीं। इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए से भी ज्यादा थी।