राजधानी दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी पाने के लिए 31 अक्टूबर 2022 अंतिम तिथि थी। परंतु दिल्ली के 56.98 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से करीब 40 फीसदी ने बिजली सब्सिडी नहीं लेने का फैसला किया है। अधिकारियों ने दिल्ली सरकार से मिलने वाली बिजली बिल सब्सिडी पाने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर के बाद सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 34 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने बिजली सब्सिडी पाने के लिए आवेदन दिया है, परंतु जो लोग ऐसा नहीं कर पाए है उन्हें सरकार ने छूट देते हुए फिर से अगले महीने के बिल में ऐसा करने का मौका दिया हैं।
अगले महीने दोबारा आवेदन कर पाएंगे लोग
दिल्ली सरकारी के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, “इसका मतलब यह है कि कई उपभोक्ता सोच समझकर सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं। यह भी संभव है कि कई उपभोक्ता विभिन्न कारणों से सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं दे सके।” वहीं आधिकारी ने आगे यह भी बताया कि इन आंकड़ों का अध्ययन किया जाएगा और 22 लाख जिन्होंने सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं किया उन लोगों से सब्सिडी का आवेदन नहीं देने पर उन कारणों का पता लगाया जाएगा।
नहीं किया अप्लाई तो क्या होगा?
दिल्ली में पुरानी योजना के तहत सब्सिडी सिर्फ 30 सितंबर तक ही मिलनी थी। अगर लोगों ने आपने 31 अक्टूबर तक बिजली बिल पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर दिया था, तो 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बिल पर भी छूट मिलेगी, परंतु अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया था आप अब भरने की सोच रहे हैं तो आपको अक्टूबर महीने का पूरा बिजली का बिल भरना पड़ेगा अगर आगर आप नवंबर में आवेदन करते हैं तो नवंबर महीने के बिजली बिल में आपको छूट मिलेगी। अगर आप बिजली बिल पर सब्सिडी लेते हैं तो आपको 200 यूनिट तक बिजली पर कोई पैसा नहीं देना होगा। अगर आपका 201 से 400 यूनिट आता है तो आपको आधा बिल देना होगा।