पीएम मोदी का तोहफा दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को 3024 फ्लैटों की चाभी सौंपेंगे आज

दिल्ली की सर्द रातों से अब झुग्गी झोपड़ी वासियों को छुटकारा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्लम्स में रहने वाले लोगों को पुनर्वास के लिए नए फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे, और ये फ्लैट इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन’ प्रोजेक्ट के तहत दिए जाएंगे। 3,024 EWS फ्लैटों की चाबी पीएम मोदी लाभार्थियों को सौंपेंगे। 2 नवंबर 2022 को शाम के 4:30 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में भूमिहीन कैंप में लाभार्थियों को फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए वातावरण उपलब्ध करवाना

इन फ्लैटों का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इन-सीटू स्‍लम पुनर्वास योजना’ के तहत किया है। इस पुनर्वास योजना का उद्देश्य स्लम्स में रहने वाले लोगों को उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाना और एक अच्छे स्वास्थ्य जीवन के लिए एक अच्छा वातावरण देना है। फ्लैट मिलने से वह बीमारियां, सर्दी से बचाव तथा उनके अंदर सुरक्षा की भावना पैदा होगी।

खाली ज़मीन पर 3024 EWS फ्लैटों का निर्माण

आपको बता दे कि कालकाजी एक्सटेंशन परियोजना के तहत कालकाजी में स्थित भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप नामक 3 स्लम बस्तियों का पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पहले चरण में खाली पड़े कमर्शियल सेंटर स्थल पर 3024 EWS फ्लैटों का निर्माण किया गया है।