दिल्ली एयरपोर्ट दिल्ली को 2030 तक कार्बन उत्सर्जन से मुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। जिसके लिए एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां लगाई गई हैं। जिनकी संख्या 57 है, आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ती जाएगी और पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां हटती जाएंगी।
इस कदम को उठाने के साथ ही दिल्ली देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है, जिस पर ई-वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। डायल के मुताबिक़, दिल्ली एयरपोर्ट को 2030 तक कार्बन उत्सर्जन से मुक्त करने का लक्ष्य है। जिसके लिए बीते जून में आयोजित यूनिक ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन कार्यक्रम में डायल ने घोषणा की थी कि वह एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाएंगे। जिसके बाद से एयरपोर्ट के भीतर एवं बाहर चलने वाली सभी गाड़ियों को भी इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील किया जाएगा।
पहले फेज में उन्हें कुल 64 गाड़ियों को एयरपोर्ट के भीतर लगाना है, जिनमें से उन्हें 57 गाड़ियां मिल गई हैं। बाकि बची हुई अन्य सात गाड़ियां भी जल्द ही उन्हें मिल जाएंगी। फिलहाल तो इनमें से 21 गाड़ियों को एयरपोर्ट के भीतरी भाग में विभिन्न कार्यों के लिए लगाया गया है। वहीं, 36 गाड़ियों को डायल के पर्यावरण, कार्गो, बागवानी आदि विभाग द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा।
इसी के साथ इन गाड़ियों के लिए 12 चार्जिंग स्टेशन पर 22 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं। जिससे न केवल इन गाड़ियों को बल्कि यात्रियों की गाड़ियों एवं कैब को भी चार्ज किया जा सकेगा।