जो लोग दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का इस्तमाल करती है, उनको ये ख़बर थोड़ी चौका सकती है।
दरअसल दिल्ली का ये फेमस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अब दुनिया का 10वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बन गया है।
बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट ने अपनी रैंकिंग में सुधार करके ये उपलब्धि हासिल की है। महामारी से पहले यानि कि अक्तूबर 2019 में यह रैंकिंग में 14वें स्थान पर था।
एविएशन एनालिटिक्स कंपनी ऑफिशियल एयरलाइन गाइड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, हार्ट्सफील्ड जैक्सन का अटलांटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा रहा है। जिसके बाद दुबई का हवाईअड्डा दूसरे और टोक्यो हनेडा का हवाईअड्डा तीसरे स्थान पर हैं।
इसी के साथ डलास/फोर्ट वर्थ का एयरपोर्ट चौथे, डेनवर का पांचवे, लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट छठे,शिकागो का ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सातवें, इंस्ताबुल का आठवें और लॉस एंजिल्स का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नौवें स्थान पर है। वहीं दुनिया के शीर्ष-10 व्यस्त अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं हैं।
लेकिन अब ओएजी ने यह रैंकिंग इस साल अक्तूबर और अक्तूबर, 2019 में निर्धारित एयरलाइन क्षमता की तुलना के आधार पर जारी की गई है। जिसमें दुनिया के शीर्ष-10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट को उनकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान क्षमता के आधार पर रैंकिंग में जगह दी गई है।