दिल्ली से थोड़ी दूरी पर इस जगह सस्ते में मिल सकते हैं सरकारी योजना के फ्लैट, जल्दी से यहां जानें पूरी जानकारी

यदि आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास दिल्ली में महंगा घर खरीदने के पैसे नहीं हैं तो,आप बिलकुल बेफिक्र हो जाए। क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी ख़बर लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे।

दरअसल दिल्‍ली की सीमा से चार किमी की दूरी पर उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में आपको आवास विकास परिषद के फ्लैट पहले से कम कीमत पर मिल सकते हैं। बता दें कि
आवास विकास परिषद इन फ्लैटों की कीमत 10 फीसदी तक कम करने की तैयारी कर रहा है।जिसका फैसला अभी हाल ही में परिषद मुख्‍यालय लखनऊ में होने वाली बैठक में हुआ है।

इसी के साथ आपको बता दें कि आवास विकास परिषद गाजियाबाद की योजना मंडोला विकास और सिद्धार्थ विहार के गंगा, यमुना और हिंडन विहार में करीब 3000 फ्लैट खाली पड़े हैं। ऐसे में इन फ्लैटों को जल्‍दी बेचने के लिए परिषद इनकी कीमत घटाने की तैयारी कर रहा है।

वैसे तो इन दोनों योजनाओं के आधे से अधिक फ्लैट बिक चुके हैं। लेकिन परिषद द्वारा इनकी कीमत बढ़ाने से ये फ्लैट बिल्‍डर फ्लैटों से महंगे हो गए हैं। जिसपर परिषद का तर्क है कि बिल्‍डर फ्लैटों के मुकाबले इन योजनाओं में कामन एरिया अधिक है, जिस वजह से इनके रेट अधिक हैं। लेकिन अब इन्‍हें कम रेट पर बेचा जा सकता है।

वहीं परिषद के अधिकारी के मुताबिक़ दोनों योजनाओं के खाली फ्लैट बेचकर अन्‍य योजनाओं को लांच किया जाएगा। इस लिए इन फ्लैटों की क़ीमत 10 फीसदी तक कम कर दी जाएगी, ऐसे में फ्लैटों के जल्‍द बिकने की संभावना होगी।