छठ पूजा के लिए दिल्ली के इन स्टेशन पर यात्रियों के लिए खास इंतजाम,चलेंगी 84 स्पेशल ट्रेनें

जिन लोगों को छठ पूजा के त्योहार के लिए अपने घर जाना है यह खबर उनके बड़े ही काम की है। क्योंकि छठ पूजा के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सबको ही अपने घर पहुंचने की जल्दी है।

अब ऐसे में यात्रियों की तादाद को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं। जिसमें रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही अतिरिक्त कोच की भी व्यवस्था की है।ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इस त्योहार पर अपने घर जाने की सुविधा मिल सके।

इसके साथ ही स्टेशन के बाहर टेंट लगाकर भीड़ नियंत्रण करनें की भी योजना है। जिसमें टिकट और ट्रेन की जानकारी के साथ ही मनोरंजन व खाने-पीने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि इस त्योहार पर रेलवे कुल 84 विशेष ट्रेन चला रहा है, जो 845 फेरे लगाएंगी। इससे 3.5 लाख से अतिरिक्त लोगों को यात्रा करवाने की तैयारी की है।

वहीं रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली के अजमेरी गेट व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की है। जिसमें अजमेरी गेट पर 10,500 वर्ग फुट पर सर्कुलेटिंग एरिया में टेंट लगाया गया है। इसमें 584 यात्रियों की ठहरने की क्षमता है। वही प्लेटफार्म 16 की ओर दूसरा टेंट 6,250 वर्गफुट क्षेत्र में है, जिसकी क्षमता 417 यात्रियों की है।

इसी के साथ आनंद विहार टर्मिनल पर 8,100 वर्ग फुट सर्कुलेटिंग एरिया में टेंट की व्यवस्थाकी गई है, जिसमें 450 यात्रियों की क्षमता है। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अस्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र में यात्रियों की कुल क्षमता 1,001 है।

जिसमें 20 मोबाइल शौचालय, टेंट एरिया के सामने पानी के अतिरिक्त 20 नल, एक पूछताछ काउंटर, चार आरक्षण काउंटर और चार यूटीएस बुकिंग काउंटर, ट्रेन सूचना और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के लिए बड़े आकार की दो एलसीडी स्क्रीन, समाचार और सांस्कृतिक गीतों के लिए छोटे आकार की दो एलसीडी स्क्रीन, भोजन और नाश्ते के लिए एक स्टॉल और आरपीएफ हेल्प डेस्क काउंटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इसी के साथ रेलवे ने एक्सपर्ट यात्रियों की सुविधा के लिए डॉक्टरों की भी तैनाती स्टेशन पर की है। जो सुबह 6 बजे से रात के 12 बजे तक नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों पर डॉक्टर 24 घंटे शॉर्ट नोटिस पर उपलब्ध होंगे।

इतना ही नहीं स्टेशनों पर पैरा-मेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के साथ प्राथमिक चिकित्सा पोस्ट की सुविधा भी है और मुख्य स्टेशनों पर एम्बुलेंस की उपलब्धता रहेगी। मिली हुईं जानकारी की माने तो भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की मदद करने के लिए अतिरिक्त वाणिज्यिक कर्मचारी, जीआरपी कर्मचारी, आरपीएफ, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों और स्काउट एंड गाइड्स की तैनाती की गई है।