दिल्ली में आए दिन इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही हैं, इसी मांग के चलते लगातार दिल्ली में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ रही है। एक आंकड़े के मुताबिक बीते 8 दिन के दौरान कुल 1588 वाहनों में 671 ई स्कूटर और बाइक पंजीकृत हुई हैं।
इस बार दोपहिया वाहनों की बिक्री ने ई-रिक्शा की बिक्री को भी पछाड़ दिया है। इन पर मिलने वाली सब्सिडी और कम कीमत होने की वजह से इनकी बिक्री अधिक हो रही है।इसी दौरान 101 ई कैब और 33 ई कारें भी पंजीकृत हुई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जब से दिल्ली सरकार ने ईवी पॉलिसी लागू की है, उसी के बाद से अगस्त से लेकर अब तक 67 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं मार्च में रोजाना 155 वाहनों की औसत बिक्री हुई थी। जबकि पिछले आठ दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर 198 तक पहुंच गया है।
वहीं इसी के साथ ही प्रदूषण में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने भी पर्यावरण बसें चलाने की तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि निगम की ओर से जारी नोटिस में संशोधित दरों पर पर्यावरण बसों के परिचालन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिससे प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होने के बाद इन बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जा सके, ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो।
आपकों तो पता ही होगा कि दिल्ली में पिछले साल भी प्रदूषण नियंत्रण के लिहाज से सरकार ने इस दिशा में पहल की थी। जिसके बाद से सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या में कमी के साथ साथ यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में भी सहूलियत हुई थी।