दिल्ली के ये अरबपति बिज़नेसमैन जो खेलते हैं अरबों मे, कुछ तो है फोर्ब्स मे शामिल

दिल्ली भारत की राजधानी होने के साथ ही, दिल वालों की भी है। इसी के साथ इस शहर में अमीरियत की भी कोई कमी नहीं है।अगर आप ग़लती से भी साउथ दिल्ली की गलियों में चले गए तो आपकों पता चलेगा कि अमीरी क्या होती है।

यहां पर आपको पार्किंग में प्राइवेट जेट खड़े नज़र आयेंगे, जोकि कोई बड़ी बात नहीं है। क्योंकि यहां ऐसे कई बिज़नेसमैन रहते हैं, जिन्होंने इस शानदार शहर में अपनी सफलता की जड़ें सींची हैं। आइए आज आपको बताते हैं कौन है वो बिज़नेसमैन।

  1. पवन मुंजल

पवन मुंजल हीरो मोटर कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर है, जोकि पेशे से इंजीनियर हैं। उनकी गिनती कॉरपोरेट के नामी बिज़नेसमैन में की जाती है। बता दें कि वो दिल्ली के वसंत कुंज एरिया में रहते हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो वह 26,880 करोड़ रुपये के क़रीब है।

  1. विक्रम लाल

विक्रम लाल Eicher Motors के फ़ाउंडर और पूर्व CEO हैं। इनकी कंपनी रॉयल एनफील्ड मोटर बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है। साल 1901 में इसका गठन होने के बाद से ही उनकी कंपनी की बाइक्स लोग काफ़ी पसंद करते हैं। बता दें कि इस कंपनी की भारत में 3 फैक्ट्रीज़ हैं। उनकी नेट वर्थ 30,600 करोड़ रुपये के क़रीब है।

  1. शिव नाडर

शिव नाडर , HCL Enterprise कंपनी के फ़ाउंडर और HCL टेक्नोलॉजीज के चीफ़ स्ट्रेटेजी ऑफिसर हैं। ये कंपनी भारत में IT सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है
फोर्ब्स के मुताबिक़, शिव नाडर ने साल 1976 में अपनी इस कंपनी की शुरुआत एक गैराज से की थी। शुरुआत में यह कंपनी कैलकुलेटर और माइक्रोप्रोसेसर बनाती थी। लेकिन आज वो राजधानी के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

  1. सुनील मित्तल

सुनील मित्तल भारती एंटरप्राइज़ के फ़ाउंडर है, जिनको टेलीकॉम का टाइकून कहा जाता है।उनकी कंपनी भारत की लीडिंग मोबाइल फ़ोन ऑपरेटर्स में से एक है। बता दें कि मित्तल की फ़ैमिली सालों से कई बिज़नेस वेंचर्स में निवेश कर रही है। इसी के साथ उनका दिल्ली के लुटियंस में 31 करोड़ का बंगला है। वहीं उनकी नेट वर्थ की बात करें तो वह 1,450 करोड़ रुपये के क़रीब है।