अगर आप है मोमो लवर, तो जरूर ट्राय करें दिल्ली की इन फेमस जगह के मोमो

मोमो नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, तीखी चटनी के साथ गर्म गर्म मोमो आह आह।मोमो सिर्फ खाना नहीं बल्कि एक फीलिंग है। अगर आप भी मोमो लवर है तो आपकों दिल्ली की इन फेमस जगहों के मोमो जरूर ट्राय करनें चाहिए।

ये रहीं लोकेशन

  1. टी डी

ये एक छोटा सा कैफ़े है, जोकि मजनू का टीला में है। यहां आपकों खानें के लिए बहुत से व्यंंजन मिल जाएंगे। लेकिन मोमोज़ यहां की ख़ासियत है।इनके पास स्टीम्ड और फ्राइड मोमोज़ के साथ डेविल्स मोमोज़, इंडियन मोमोज़, सिंगापुरी मोमोज़ जैसे स्पेशल वैराएटीज़ भी मौजूद हैं।

  1. चलते-फ़िरते मोमोज़

ये अनोखा रेस्टोरेंट कमला नगर मे है, जो अच्छे मोमोज़ और कॉन्टिनेंटल व्यंजन परोसने के लिए जाना जाता है।ग्रेवी मोमोज़ यहां की ख़ासियत है। इसके साथ ही आपको यहां तंदूरी, अफ़गानी, फ्राइड या स्टीम्ड मोमोज भी मिल जाएंगे।

  1. येति

ये रेस्टोरेंट हिमालयन फ़ूड बनाने में माहिर है।यहां के झोल और बीफ़ मोमोज़ काफ़ी टेस्टी होते हैं। इनका एड्रेस इनर सर्कल, कनॉट प्लेस है।

  1. हंगर स्ट्राइक

अगर आप तंदूरी मोमोज़ के फैन हैं तो ये बेस्ट प्लेस है। ये जगह टेस्ट और जेब दोनों के हिसाब से फ़िट बैठती है। यहां आप क्लासिक स्टीम्ड और फ्राइड मोमोज खा सकते हैं। अगर आपको इसी जगह के मोमो खानें हैं,तो आपको अमर कालोनी मार्केट जाना होगा।क्योंकि, यही हंगर स्ट्राइक का एड्रेस है।

  1. दिल्ली हाट

दिल्ली हाट एक ऐसी जगह है, जहां आपको हर तरह का स्ट्रीट फ़ूड और फ़ास्ट फ़ूड मिल जाएगा। मोमोज़ उनमें से एक है। ‘नागालैंड ओल्ड’, ‘सिक्किम टूरिज़्म टाशी डेलेक फ़ूड स्टॉल’, ‘मणिपुर फ़ूड स्टॉल’ और अन्य जैसे कई मोमो जॉइंट हैं जो मोमोज़ बेचते हैं। आपकों एक बार ज़रूर यहां के मोमो ट्राय करने चाहिए।