दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगा जाम से निजात,यहां बनाए जाएंगे फ्लाईओवर, अंडरपास और फुटओवर ब्रिज

दिल्लीवासियों को दिल्ली सरकार जल्द ही जाम से निजात दिलाने वाली है। जिसके लिए सरकार दिल्ली के 77 कारिडोर पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को दूर करने का काम कर रही है। ये 77 कारिडोर ट्रैफिक के हाटस्पाट है।

इस जाम से निजात दिलाने के लिए यहां पर फ्लाईओवर, अंडरपास और फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। जिसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक है।और दिल्ली को जल्द ही जाम से निजात दिलाने के लिए निर्देश दिए।

बता दें कि इस परियोजना के तहत वजीराबाद रोड,आउटर रिंग रोड, नजफगढ़ रोड,आनंद विहार-अप्सरा रोड,रोहतक रोड का सुधार किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।

इसके अलावा इस परियोजना में सरकार फिर से वजीराबाद रोड से गोकुलपुरी फ्लाईओवर तक सर्विस रोड को डिजाइन कर रही है। इसके साथ ही नाले पर मौजूदा फुटपाथ का भी विकास कर रही है। इस विकास के तहत दो फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।। जिसमें एक करावल नगर-गोकुलपुरी जंक्शन पर और दूसरा गगन सिनेमा टी-जंक्शन और नंद नगरी में बनाया जा रहा है।

वहीं सरकार लांग टर्म ईस्ट-वेस्ट कारिडोर प्रोजक्ट के तहत दिल्ली गेट से कमल टी-प्वाइंट तक और दिल्ली गेट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक एक एलिवेटेड रोड का भी निर्माण करेगी।

इसी के साथ दिल्ली सरकार ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए पीरागढ़ी चौक से मंगोलपुरी के रास्ते में रेलवे ब्रिज को चौड़ा करेगी। वहीं नांगलोई से मंगोलपुरी के रास्ते पर बाएं मुड़ने वाले ट्रैफिक के लिए पीरागढ़ी चौक पर एक उचित स्लिप रोड विकसित किया जाएगा।