लोग दिवाली पर कही जानें की सोच रहे हैं वह ये ख़बर एक बार जरुर पढ़ ले,क्योंकि इन त्योहारों के दिन घर से बाहर निकले तो आप भारी जाम में फस सकते हैं।बता दें कि दिवाली और भैयादूज से पहले लोग खरीदारी के लिए दिल्ली के बड़े बाजारों की तरफ निकलते है, जिससे आम दिनों के मुकाबले काफ़ी ज्यादा भीड़ हो रही है।
आपकों बता दें कि दिल्ली के बड़े बाजारों में से सदर बाजार और करोल बाग में सुबह से ही खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। आईएसओ भीड़ के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लोगों की सुविधा के लिए काफी इंतजाम कर रही है,ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
विशेष आयुक्त ट्रैफिक एसएस यादव ने बताया कि लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए ट्रैफिक विभाग का काम लगातार चलता रहता है, जिससे ट्रैफिक जाम कम से कम लगे और ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे।उन्होंने यह भी बताया कि धनतेरस और दिवाली के दिन ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में रहती है और विशेष इंतजाम करती हैं।
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया है कि, लोग ज्यादा जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकले या जब निकले तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तमाल करें।अगर अपनी गाड़ी से निकलते हैं तो पार्किग में ही अपनी गाड़ी को खड़ी करें। क्योंकि सड़क के किनारे गाड़ी पार्क करने से ट्रैफिक में रुकावट होती है। अगर इसके बाबजूद भी ऐसा किया तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाएगी।
आपकों बता दें कि जिन इलाकों में सबसे ज्यादा जाम लगने की संभावना है। उन इलाकों में शामिल है शंकर रोड, लाजपत नगर, करोल बाग,चांदनी चौक, सदर बाजार, ओल्ड रोहतक रोड, आईटीओ क्रॉसिंग और सरोजनी नगर।