दिल्लीवासी बिजली सब्सिडी के लिए जल्द करें अप्लाई, सिर्फ़ इतने दिन बचे शेष

जिन लोगो ने बिलों पर सब्सिडी के आवेदन नहीं किया है वो ये ख़बर एक बार जरुर पढ़ ले। दरसअल दिल्ली सरकार ने पिछले महीने जो बिजली के बिलों पर सब्सिडी जारी रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, उसके खत्म होने में सिर्फ़ 10 दिन बाकी रह गए हैं।

यह भी बता दें कि आवेदन की लास्ट तारीख 31 अक्टूबर तक है, तो आप तब तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 30 अक्टूबर के बाद आवेदन करते हैं, तो आपको अक्टूबर के बिल पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक़, अब तक 31 लाख से ज्यादा लोगों ने बिजली की सब्सिडी के लिए आवेदन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह तादाद बढ़कर 35-40 लाख के करीब पहुंच सकती है। बीते दिन 31,22,030 लोगों ने सब्सिडी जारी रखने के लिए आवेदन किया था।

जिसमें बीएसईएस यमुना के 7,62,335 कंज्यूमर, बीएसईएस राजधानी के 14,38,335 कंज्यूमर, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के 9,11,509 कंज्यूमर और एनडीएमसी के 9,851 कंज्यूमर शामिल थे।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने आवेदन प्रक्रिया को शुरू करते वक्त सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली में दिल्ली में बिजली के करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें करीब 47 लाख उपभोक्ताओं को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ मिलता है।

इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं। वहीं करीब 16-17 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके बिजली के बिल आधे आते हैं।क्योंकि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली पूरी तरह फ्री है और 201 से 400 यूनिट तक आधे रेट पर बिजली मिलती है।

अब ऐसे में कुछ लोगों का मानना था कि वो बिजली का पूरा बिल देने में सक्षम हैं। तो ऐसे लोग अब सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चाहते थे। उसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया था कि 1 अक्टूबर से सिर्फ़ उन्हें सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे।