महामारी के बाद दिल्ली के बाजारों में लौटी भीड़, फिर से इस वजह से खुश नहीं है दुकानदार

दो साल बाद अबकी बार एक बार फिर से बाजारों में भीड़ बढ़ी है। क्योंकि अब माहमारी की स्थिति शांत है। तो इस बार हर कोई दिवाली के त्योहार को धूमधाम से मनाना चाहता है और अपने घर को सजाना चाहता है।

अब ऐसे में देश के सबसे बड़े थोक मार्केट सदर बाजार में दिवाली की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रहीं हैं। भीड़ को देखते हुए दुकानदारों का कहना है कि बाजारों में भीड़ भले ही काफी ज्यादा नजर आ रही है, लेकिन खरीदारों की संख्या कम है।

बता दें कि महामारी के दौर के बाद साल 2021 में जैसे-तैसे दिवाली मनाई गई और सदर बाजार में डेकोरेशन का सामान बेचने वाले कारोबारियों का काम शुरू हुआ था।
जब कहीं अच्छी सेल देखने को मिली थी, तो कुछ लोगों के चेहरे पर मायूसी थी।लेकिन इस साल काम मंदा है।

गांधी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह आनंद से बात करने पर उन्होंने बताया कि, ‘इस बार दिवाली के सजावटी सामान का मार्केट ठीकठाक चल रहा है। साल 2020 में तो हमें काफी नुकसान हुआ था, उसके बाद 2021 में दिवाली पर मार्केट में कुछ खरीदारी हुई थी, लेकिन इस बार बाजारों में काफी भीड़ है। लेकिन खरीदारी इतनी नहीं है।

वहीं सजावटी सामान बेचने वाले राम भाई ने बताया कि, ‘मार्केट फिलहाल ठीक चल रहा है। पिछले दिनों बारिश का नुकसान हमें हुआ है। उस समय बाजार में ग्राहकों की कमी के चलते काम में थोड़ी परेशानी जरूर हुई थी, लेकिन ओवरऑल काम ठीक-ठाक रहा है।

लेकिन अगर 2019 के बिजनेस से तुलना करेंगे, तो अभी वहां तक दिवाली की मार्केट नहीं पहुंची है। इसी के साथ पिछले साल का भी माल लोगों के पास बचा हुआ है। अबकी बार भीड़ बेशक है लेकिन खरीदारी इतनी नहीं है।