लोग द्वारका सब-सिटी के मेट्रो स्टेशनों तक आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं ये ख़बर उन्हें बडी राहत देने वाली है। क्योंकि डीएमआरसी ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए एक नई इलेक्ट्रिक ऑटो सेवा शुरू की है।
इनका इस्तेमाल आप 8 मेट्रो स्टेशनों से नजदीकी इलाकों में आने-जाने के लिए कर सकतें हैं। ट्रांसपोर्ट विभाग के सहयोग से और सन मोबिलिटी के साथ मिलकर डीएमआरसी ने 50 ई-ऑटो का पहला बेड़ा अभी हाल ही में लॉन्च किया। जिसमे दिल्ली परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा, डीएमआरसी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सलीम अहमद और सन मोबिलिटी के सीईओ अनंत बड़जात्या मौजूद रहे।
आपकों बता दें कि इन ई-ऑटो में जहां सफर करना आसान होगा वहीं अब इनका किराया भी सीएनजी ऑटो के मुकाबले काफी कम होगा। जिसके लिए परिवहन विभाग की अनुमति से एक अलग और नया फेयर स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। जिसके तहत अब पहले 2 किमी के लिए बेस फेयर 10 रुपये होगा और उसके बाद 5 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया लगेगा।
वहीं परिवहन विभाग ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अलग से परमिट भी जारी किए है। इसके साथ ही ये ई-ऑटो प्रदूषण को रोकने में भी काफी मददगार साबित होंगे।
इन ई-ऑटो के इस बेड़े के लिए पार्किंग और बैटरी स्वैपिंग सुविधाएं देने के लिए डीएमआरसी ने जनकपुरी वेस्ट, द्वारका और द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशनों पर अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की इजाजत भी दे दी है।