जो लोग दिल्ली-जयपुर हाइवे से सफ़र करते हैं ये ख़बर उनके बड़े ही काम की है, दरअसल दिल्ली जयपुर हाइवे की मरम्मत के काम के लिए 913 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है।
ये मंजूरी इस लिए मिली है क्योंकि दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को जोड़ने वाला 255 किलोमीटर का लंबा हाइवे जगह-जगह से टूट चुका है। जिसका अभी हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव और एनएचएआई के चेयरमैन ने जायजा लिया। बता दें कि अधिकारियों ने दिल्ली से दारूहेड़ा तक हाईवे का जायजा लिया।
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इस हाइवे का काम तेजी से करनें के लिए इसे दो हिस्सों में दो अलग-अलग कॉन्ट्रैक्टर को दिया गया है। जिसमें हरियाणा के हिस्से में आने वाले 64 किलोमीटर हाइवे की रिपेयरिंग का काम अलग एजेंसी करेगी।राजस्थान के तहत आने वाले 161 किलोमीटर हाईवे का काम का अलग एजेंसी करेंगी।
हाईवे कि रिपेयरिंग के अलावा तीसरी एजेंसी को भी काम दिया गया है, जो इस पूरे हाइवे पर 15 ऐसे निर्माण करेगी जो ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाएगी। क्योंकि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जगह-जगह जाम लगता है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस हाइवे पर 4 क्रिटिकल लोकेशन वाले फ्लाईओवर पड़ते हैं। जो वर्तिका, रामपुरा, धारूहेड़ा और मसानी फ्लाईओवर। इन चारों फ्लाईओवरों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद हरियाणा में अन्य हिस्सों में मरम्मत का काम तेजी से शुरू हो चुका है ताकि इन जगहों की जल्दी से मरम्मत की जा सके।