दिल्ली मेट्रो में 12 सितंबर को यलो लाइन पर एक बड़ा हादसा होते हुए टला है। दिल्ली मेट्रो के साढ़े चार घंटे परिचालन बाधित होने के मामले में यह बात सामने आई है,
कि मेट्रो क्रास ओवर पर रास्ता भटकर दूसरे ट्रैक पर चली गई थी। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।
यह घटना हुडा सिटी सेंटर की तरफ जा रही मेट्रो ट्रेन घिटोरनी स्टेशन के नजदीक का है। जहां मेट्रो क्रास ओवर पर रास्ता भटकर दूसरे ट्रैक पर चली गई थी। अच्छी बात यह है कि उस वक्त मेट्रो में कोई यात्री था।
ये घटना सुबह-सुबह हुई, जब तक मेट्रो का परिचालन यात्रियों के लिए शुरू नहीं हो पाया था। यदि यह घटना व्यस्त समय में होती तो अप और डाउन ट्रैक की दोनों मेट्रो आपस में टकरा भी सकती थी, जिसके कारण भारी जान मान का नुकसान हो सकता था।
आपको बता दें कि ये घटना सिस्टम की बड़ी चूक है, जो मेट्रो येलो लाइन पर रास्ता भटकर दूसरे ट्रैक पर चली गई थी।मामले की जांच से पता चला है कि, येलो लाइन पर मेट्रो परिचालन की जिम्मेदारी संभाल रही निजी एजेंसी के आपरेटर की लापरवाही सामने आ रही है।
जिसके बाद से चालक को हटा दिया गया है। लाइन दिल्ली मेट्रो का पहला कारिडोर है जिस पर परिचालन की जिम्मेदारी निजी एजेंसी के हाथ में है।
आपको बता दें कि सुबह के समय सभी स्टेशनों पर खड़ी मेट्रो को यात्री सेवा में उतारने के लिए सामान्य तौर पर यही प्रक्रिया अपनाई जाती है।
इसका एक कारण सिग्नल नहीं मिलने और ओसीसी से संपर्क कटना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से मेट्रो अप या डाउन किसी भी ट्रैक पर आगे नहीं बढ़ पा रही थी।