दिल्ली यूनिवर्सिटी में जारी हुई एडमिशन की लिस्ट, एडमिशन की रेस में इन छात्रों का दबदबा

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ना हर बच्चे का सपना होता है। जिसे साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। ऐसे में जो बच्चें दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं,यह खबर उनके बड़े काम की है।

दरअसल बीते कल दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं इस लिस्ट में जिन बच्चों का नाम होगा, उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिलेगा।

बता दे कि दिल्ली में इस साल यूजी कोर्सो के लिए 2 लाख 17 हजार 653 बच्चों ने आवेदन किया था, लेकिन इस एडमिशन की रेस में 1 लाख 75 हजार 149 बच्चे ही शामिल हो पाएं है। जानकारी के अनुसार मात्र इन्हीं बच्चों ने ही रजिस्ट्रेशन का फीस भरा था, जिस कारण से सिर्फ इन्हीं बच्चों को एडमिशन की रेस में रखा गया है। अब इस लिस्ट में जिन बच्चों का नाम होगा,वह ही एडमिशन के आगे के प्रोसेस में शामिल हो पाएंगे।

सूत्रों की मानें तो इस बार CBSC बोर्ड से 142473,यूपी बोर्ड से 5695, ICSC बोर्ड से 6774, राजस्थान स्टेट बोर्ड से 2430, बिहार बोर्ड से 5305, हरियाणा स्टेट बोर्ड से 1895, केरल बोर्ड से 1847, मध्य प्रदेश बोर्ड से 1320 और जम्मू कश्मीर बोर्ड से 958 तथा ओपन के 77 बच्चों ने फॉर्म भरा था। इन सब बोर्ड में से CBSC बोर्ड के छात्रों ने ज्यादा आवेदन किए हैं।

आपकों जानकारी के लिए बता दें कि पहले लिस्ट के जारी होने के बाद जब छात्रों का एडमिशन हो जाएगा, और जो सीटें खाली बच जाएगी, उन पर दूसरी लिस्ट बनाकर जारी की जाएगी।

और यह दूसरी लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट के बाद तीसरी लिस्ट 10 नवंबर को जारी की जाएगी।