देश में जहां तितलियों की संख्या कम हुई है, वहीं एक अध्यन के अनुसार पता चला है कि,दिल्ली के जैव विविधता पार्कों में तितलियों की मौजूदगी बढ़ी है।
बता दें कि बीते छह सालों में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उत्तरी रिज,अरावली, और नीला हौज में तितलियों की सबसे अधिक संख्या दर्ज हुई है। यह एक अध्यन के बाद सामने आईं है।
बता दें कि अध्यन मे तितलियों के परिवारों की 76 प्रजातियों की 5922 तितलियों की मौजूदगी दर्ज हुई है। जिसमें सबसे अधिक दस प्रजातियां में धब्बेदार उत्प्रवासी, सामान्य उत्प्रवासी, प्लेन टाइगर, पीला नारंगी टिप, कॉमन ग्रास यलो, स्ट्राइप्ड टाइगर,स्मॉल ग्रास यलो , लेमन पैंसी, लाइम बटरफ्लाई और कॉमन गल है।
इनमें से सबसे प्रतिष्ठित प्रजातियों में कॉमन शॉट सिल्वरलाइन, पेंटेड लेडी, कॉमन रोज, ब्लू टाइगर, इंडियन स्कीपर और परनारा स्विफ्ट है। वहीं अरावली जैव विविधता पार्क में सर्वाधिक 68 प्रजातियां पाई गई हैं। इसके अलावा नीला हौज में 28 और उत्तरी रिज में 59 प्रजातियां मिली हैं, जबकि कालिंदी जैव विविधता पार्क में सबसे कम 12 प्रजातियां पाई गई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में तितलियों के दो तरह के आवास क्षेत्र हैं। जिसमें शुष्क जेरोफाइटिक अरावली रिज और मेसोफाइटिक यमुना बाढ़ के मैदान परिभाषित क्षेत्र हैं।