Delhi AIIMS : अब से दिल्ली एम्स की इस नई ओपीडी इमारत में चलेगा ये सेंटर,भीड़ से मरीजों को मिलेगी निजात

दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली का ही नहीं बल्कि देश का जाना माना हॉस्पिटल है। देश का जाना माना हॉस्पिटल होने के कारण यहां हर समय ईलाज के लिए मरीजों की भीड़ लगी रहतीं हैं।

ऐसे में मरीजों को बहुत देर तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के न्यूरोसांइस सेंटर में उपचार करवाने वाले मरीजों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

क्योंकि एम्स प्रशासन ने न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी को मस्जिद मोठ परिसर स्थित राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी भवन में शिफ्ट करने का फैसला लिया है।

जिसके संबंध मे आने वाले 20 अक्टूबर को विभाग की बैठक है। इस बैठक में विभाग के सभी वरिष्ठ डॉक्टर सेंटर को शिफ्ट करने के संबंध में प्लान तैयार करेंगे। जानकारी के लिए बता दे कि जब तक यह ओपीडी शिफ्ट नहीं की जाती, तब तक ओपीडी वहीं चलेंगी जहां चलती है।

इस ओपीडी को शिफ्ट करने का फ़ैसला इस लिए लिया गया है,क्योंकि डॉक्टर के कमरे के सामने मरीजों के खड़े रहने की बहुत कम जगह है। इस वजह वहां भीड़ भाड़ का माहौल रहता है। इस नई ओपीडी में डॉक्टर और मरीज के लिए पर्याप्त जगह है, इससे मरीज बिना भीड़ के उपचार करवा सकेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि एम्स में ओपीडी शिफ्ट करने के साथ ही अगले 10 दिनों तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी पुरानी रिकार्ड फाइलों को नियमावली से हटाया जाएगा।