दिल्ली जहां अपनी ऐतिहासिक घूमने-फिरने की जगहों, गगन चूमती इमारतों और बाजारों के लिए फेमस है, वहीं दिल्ली दूसरे शहरों के मुकाबले वाहनों की चोरी के लिए भी सबसे अधिक फेमस है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में देश के दूसरे शहरों के मुकाबले सबसे अधिक वाहन चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। जिसके पीछे कई कारण हैं। बता दें कि दिल्ली में कुछ ही ऐसे इलाके हैं जहां वाहनों की चोरी सबसे अधिक होती है। ऐसे में यदि आप भी दिल्ली के इन इलाकों में अपनी गाड़ी लेकर जा रहें हैं तो अपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।
क्योंकि एक की गईं स्टडी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली में भजनपुरा, पश्चिमी दिल्ली में उत्तम नगर और उत्तरी दिल्ली में रोहिणी के इलाकों में सबसे अधिक वाहनों की चोरी होती है। इसके साथ ही गुरुग्राम में साउथ सिटी- I और नोएडा के सेक्टर 12 एनसीआर के दो इलाके ऐसे हैं जहां गाड़ियों की चोरी अधिक होती है।
चोरी के इन मामलों को लेकर एको जनरल इंश्योरेंस बीमा कंपनी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है, कि चार पहिया वाहन में सबसे ज्यादा चोरी मारुति की वैगन-आर और स्विफ्ट, हुंडई की क्रेटा और सैंट्रो, होंडा सिटी और हुंडई i10 होती है।
वहीं दोपहिया वाहनों में हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा, बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे सबसे ज्यादा चोरी किए जाने वाले मॉडल हैं।इसके साथ ही चोर सफेद रंग की कारें सबसे अधिक चोरी करते हैं। क्योंकि चोरी के लिए ये उनका सबसे पसंदीदा रंग है।