आप सरकार ने दिल्ली के 20 लाख कारोबारियों को दी खुशखबरी, सरकार देने जा रही है ये लाभ, यहां जानें क्या मिलेगा फायदा

अगर आप दिल्ली में कारोबार करते हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि दिल्ली सरकार दिल्ली के कारोबारियों को एक सौगात देने वाली है। या यू मान लीजे की दिवाली का तोहफा दे रही है।

दिवाली का यह तोहफा तकरीबन 20 लाख छोटे बड़े कारोबारियों के श्रम विभाग को मिलेगा। क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार पहली बार दिल्ली की विकास दर में वृद्धि करने के लिए व्यापार फ्रेंडली माहौल तैयार कर रही हैं।

बता दें कि श्रम विभाग व्यापार फ्रेंडली माहौल तैयार करने के लिए सभी कंपनियों के वेयर हाउसों, बड़े-छोटे दुकानदारों, गोदामों को 1954 की धारा 14, 15 और 16 की श्रेणी में मुक्त कारोबार के लिए छूट देने जा रही है।

जिसके लिए श्रम विभाग ने दिल्ली के कारोबारियों से 15 दिनों के अंदर सुझाव व आपत्ति जमा करवाने को कहा है। इसी बीच श्रम विभाग के इस निर्णय का दिल्ली के कारोबारी संगठनों ने स्वागत किया है।

इस निर्णय पर श्रम विभाग के आला अधिकारी ने कहा कि वेयर हाउसों व गोदाम के रात मे खुले होने की वजह से काराेबारियाें को बहुत लाभ मिलेगा। जिसकी वजह से दिल्ली के विकास में पंख लग जाएंगे।

वहीं कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने भी श्रम विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा है, दिल्ली सरकार के इस कदम से दिल्ली के 20 लाख बड़े-छोटे कारोबारियों काे सीधा लाभ होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रम विभाग के द्वारा वेयर हाउस व गोदामो को छूट देकर गोदामों व वेयर हाउसों से 24 घंटे और सातों दिन समान की लोडिंग-अनलोडिंग की जा सकेगी। जिससे दिल्ली का जीएसटी बढ़ेगा।

इसके अलावा रात को समान की लोडिंग अनलोडिंग होने से दिन में सड़कों से वाहनों का बोझ कम होगा और पर्यावरण संरक्षण को भी लाभ मिल सकेगा।