दिल्ली के लोगों को लगा झटका, बढ़े मदर डेयरी दूध के दाम, यहां जानें नई कीमत

आए दिन महंगाई इतनी हो रही है कि इसने लोगों की कमर तोड़ रखी है। इस महंगाई का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ता नजर आ रहा है,क्योंकि अब पहले की तरह कमाई तो रही नहीं लेकिन,महंगाई है कि आसमान छू रही है।

पहले जहां पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे थे, वहीं अब दूध के दाम भी बढ़ने लगे हैं। हाल ही में अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपए से बढ़ाकर 63 रुपए कर दी है। वहीं काउ मिल्क का रेट 53 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। इसी बीच टोन्ड दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका रेट पहले की तरह ही 51 रुपए प्रति लीटर है और डबल टोन्ड का रेट 45 रुपए प्रति लीटर है।

जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले भी मदर डेयरी ने अगस्त में दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद से नई दरें 17 अगस्त से लागू हुई थी।उस टाइम फुल क्रीम का रेट 59 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए किया गया था। वहीं टोन्ड का रेट 49 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए और डबल टोन्ड का रेट 43 से बढ़ाकर 45 रुपए किया था। इसके अलावा काउ मिल्क का रेट भी 51 से बढ़ाकर 53 रुपए प्रति लीटर किया था।

इसके साथ ही गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने भी अमूल की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद से अमूल फुल क्रीम दूध का रेट 61 रुपए से बढ़कर 63 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गोल्ड और बोफैलो मिल्क की कीमतों में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।