आज के इस फैशन भरे दौर में शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जिसे शॉपिंग करना पसंद नहीं होगा। महिलाओं के अगर पसंदीदा काम की बात करें तो सस्ते में शॉपिंग करना उनका सबसे ज्यादा पसंदीदा काम है।
लेकिन आज के इस महंगाई भरे दौर में ऐसी बहुत ही कम मार्केट है, जिनमें से सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं। पर आज हम आपकों एक दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां से महिलाएं बहुत ही सस्ते में शॉपिंग कर सकती है। लेकिन इस मार्केट में सामान जहां सस्ते में मिलता है,वहीं आपको कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि ये मार्केट दिल्ली का सरोजिनी नगर है, जहां से आप सस्ते में कुछ भी खरीद सकते हैं। यहां पर आपकों आधे से कम दामों में सामान मिलता हैं। लेकिन इसके साथ ही कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।
जैसे महिलाओं के शौचालयों की हालत बहुत खराब है, इनकी समय पर सफाई नहीं हो पाती है। बाजार में ग्राहकों के लिए पर्याप्त पार्किंग नहीं है।बारिश के बाद स्थिती ज्यादा खराब हो जाती है।बिजली की तार जगह-जगह लटकी हुई हैं। इसके अलावा मार्केट में जगह-जगह टूटी हुई टाइल्स भी हैं।
इसके साथ ही बीच बाजार में बॉडी हॉकर्स की हाथों में सामान लेकर बेचते हैं। ये लोग महिला ग्राहकों को जबरदस्ती माल बेचने की कोशिश करते हैं और डबल मीनिंग में आवाज लगाते हैं। जोकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉडी हॉकर्स ठीक नहीं है।
वहीं अगर इस मार्केट में सामान की बात करे तो यहां से आप कुर्तियां महज 80 से ₹120 प्रति यूनिट में ले सकती है। लैगिंग्स भी 60 से 100 रुपए में ले सकतें हैं।इसके साथ ही अलग-अलग डिजाइन के लेटेस्ट फैशन वाले जींस महज डेढ़ सौ रुपए में ले सकतें हैं।