Diwali Shopping: दिल्लीवासी दिवाली की शॉपिंग के लिए कर ले अपनी लिस्ट तैयार, दीवाली के लिए सजे दिल्ली के बाजार

इस साल की दिवाली एकदम धूमधाम से मनेगी, क्योंकि इस बार महामारी का डर नहीं है। इस बार लोग पिछले 2 साल की कसर भी पूरी करेंगे। जिसके लिए लोगों ने तैयारियां करनी शुरू भी कर दी होंगी। लेकिन लोगों की आधी तैयारियां तो बाजार सजने के बाद ही हो जाती है।

तो आज हम आपकों बताएंगे की इस बार दिल्ली के बाजारों में दिवाली की तैयारी कैसे हुईं हैं। जिसके बाद आप अपनी शॉपिंग की लिस्ट तैयार कर सकते हैं

इस बार दिवाली के लिए दिल्ली के हर छोटे से लेकर बड़े बाजारों में चहल-पहल दिखने लगी है। दुकानदारों ने दुकानों में सामान भी भरना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कुम्हार और मूर्तिकार भी पिछले कई दिन से लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियां और मिट्टी के दीये बनाने में मेहनत कर रहे हैं।

बाजार मोमबत्तियां और रंग-बिरंगी लाइटों से भी सज गए हैं। वहीं चाइनीज़ सामान पर बैन लगने के बाद से बाजारों में आपको मेक इन इंडिया के आइटमों की काफी वैरायटी दिख जाएगी। जिसमें से आप डेकोरेटिव लाइट और हैंगिंग लाइट में एक से बढ़कर एक और हर रेंज के आइटम खरीद सकते हैं।

इसके साथ ही आर्टिफिशल फूलों और फूलदानों की काफी वैरायटी आपको दिल्ली के लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कमला नगर में मिल जाएगी। और सदर बाजार से आप सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे तोरण और बंदरवार के खरीद सकते हैं।

इनके अलावा आप यहां से मिट्टी के दीये,मूर्तियां,छोटे कलश, खील-पताशों के लिए छोटी-बड़ी मटकियों की रंग-बिरंगी वैरायटी ख़रीद सकते हैं।