दिवाली का त्यौहार आने वाला है, ऐसे में दिल्ली सरकार ने अबकी बार जनता को दिवाली के पहले ही बहुत से तोहफे दिए हैं। जिनका सीधा फ़ायदा जनता को हुआ है। अब हाल ही मे सरकार ने दिल्ली से हिमाचल के ट्रांसपोर्ट को लेकर भी एक और तोहफ़ा दिया है।
जिसके बाद से अब दिल्ली से हिमाचल प्रदेश तक परिवहन निगम की 23 स्पेशल बसें चलेंगी। बता दें कि ये बसें डिपो प्रबंधन की देखरेख में नहीं, बल्कि दिल्ली में मौजूद एचआरटीसी के ट्रैफिक मैनेजर अखिल अग्निहोत्री की देखरेख में चलाई जाएंगी।
इन बसों के चलने के बाद से अब यात्री दिवाली पर आराम से अपनें घर जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 21 और 22 अक्तूबर को एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।
इसके साथ ही दिल्ली में एचआरटीसी के ट्रैफिक मैनेजर अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार दिल्ली से ही लोगों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए बसें उपलब्ध करवाई गई हैं। जिससे 21 और 22 को घर जाने वाले लोग इनकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि इन बसों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू है।
इन 23 बसों की रूट और टाइमिंग की बात करे तो 21 अक्तूबर को शाम 7:04 बजे दिल्ली से हमीरपुर वाया भोटा, 7:46 पर दिल्ली से हमीरपुर वाया भोटा, 9:38 बजे दिल्ली से हमीरपुर वाया भोटा ,9:35 बजे दिल्ली से हमीरपुर वाया वाया भोटा वोल्वो,9:18 बजे दिल्ली से कांगड़ा वाया देहरा चलेंगी।