जिन लोगो ने अभी तक पानी के बिल नहीं भरे हैं,ये ख़बर उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल पानी के बिल को लेकर सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला सामने आया है।
क्योंकि दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को दिवाली का तोहफा देते हुए,घरेलू और डोमेस्टिक उपभोक्ताओं के पानी के बिल पर लगाए गए लेट पेमेंट अधिभार को माफ कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद से लाखो लोगो को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि अब बिलों का 31 दिसंबर तक भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को कोई सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार 2025 तक यमुना की सफाई पूरी करने के लिए भी काम कर रही है।जिसके लिए सरकार ने 570 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।
इसके साथ ही सरकार हर घर को 24 घंटे नल से साफ पानी देने के लिए अनाधिकृत कॉलोनियों के घरों को सीवर लाइन से जोड़ने का काम कर रही है। जिसके लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 869 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में हुई जल बोर्ड की 163 वीं बोर्ड बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कई बड़े अहम फैसले लिए।
जिसमे 2025 तक यमुना की सफाई और अपशिष्ट जल सेवाओं को और बेहतर बनाने के साथ ही 24 घंटे दिल्ली की जनता को साफ पानी मुहैया कराने का फैसला लिया है।