राजधानी दिल्ली के ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए इस वर्ष के अंत तक चार नए फ्लाईओवर और दो अंडरपास देने जा रहे हैं। बता दे, रिंग रोड स्थित सराय काले खां बस स्टैंड टी-जंक्शन पर बनने वाले तीन लेन चौड़े फ्लाईओवर का निर्माण कार्य इसी साल जुलाई में पूर्ण होने जा रहा है। पंजाबी बाग फ्लाईओवर का पंजाबी से राजा गार्डन तक दोहरीकरण इस साल दिसंबर तक करने की समय सीमा तय की गई है। दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली में चल रही सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा करी।
इन मार्गों पर जाम से मिलेगी राहत
आपको बता दे कि फ्लाईओवर के बनने से आईटीओ से आश्रम तक ट्रैफिक पूरी तरह से जाम फ्री हो जाएगा। उत्तर और दक्षिण दिल्ली को जोड़ने वाले पंजाबी बाग फ्लाईओवर का दोहरीकरण किया जा रहा है। फ्लाईओवर को 6 लेन का बनाया जा रहा है, ताकि एनएच-10 के रास्ते हरियाणा से आने वाले ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा न हो। इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी इसी साल दिसंबर तक पूरा होने वाला है। पूर्वी दिल्ली के घोंडा-बृजपुरी जंक्शन पर डबल डेकर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, ताकि इस चौक पर ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके।
जाम मुक्त होगी दिल्ली
वहीं इसी प्रकार मुकरबा चौक अंडरपास भी बन रहा है। यहां अंडरपास बन जाने से लोगों को बादली से हैदरपुर जाने की दिशा में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। वर्तमान में, इस दिशा में यात्रियों को वापस शालीमार बाग की ओर आने के लिए मुकरबा चौक लूप का उपयोग करना पड़ता है, जो लगभग 1.5 किमी का चक्कर है। आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच 6 लेन चौड़ा और 1.44 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इससे आनंद विहार से यूपी बॉर्डर तक की सड़क लगभग जाम मुक्त हो जाएगी।