UPSC इंटरव्यू में दिल्ली से रिलेटेड पूछा ये सवाल, कैंडिनेट ने दिया दिया ऐसा जवाब की मिल गईं 26वीं रैंक

देश में ऐसे बहुत सी गवर्नमेंट जॉब है जिन्हें पाने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं। उन्हीं में से एक जॉब है IAS की जिसकी परीक्षा क्रैक करना आसान नहीं है। क्योंकि इसमें स्टूडेंट्स से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि स्टूडेंट्स उस सवाल मे उलझ जाता है।

अबकी बार यूपीएससी के इंटरव्यू में एक इस ही सवाल बिहार के उत्सव आनंद से पूछा गया, जिसका उत्तर हां या ना दोनो मे हो सकता है। लेकिन उन्होंने इस सवाल का जवाब अपनी सुझबुझ और चालाकी से दिया और पूरे देश में 26वी रैंक हासिल की।

दरअसल उन से वर्क फ्रॉम होम कल्चर और दिल्ली में फ्री बिजली देनी चाहिए या नहीं पर सवाल पूछा गया था। जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह संकर संस्कृति की तरह होना चाहिए।फ्रीडम अधिक होनी चाहिए, लेकिन कार्यालय बंद नहीं होने चाहिए। कर्मचारियो को ये आजादी होनी चाहिए की अगर वो वर्क फ्रॉम होम करना चाहे तो कर सकते हैं।

इसके साथ ही उनसे कई अन्य मुद्दों पर भी सवाल पूछे गए। जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा और बिहार की समस्या पर कई सवाल पूछे गए। जिसपर उत्सव ने चाइना और भारत के संबंधों को लेकर जवाब दिया।

बता दें कि ऐसे सवालों में से भी बहुत से सवाल उलझाने वाले रहे, जिसका उत्सव ने काफी तर्क के साथ जवाब दिया। इसके साथ ही बिहार की सुभ्रा से भी इंटरव्यू में 30 मिनट तक सवाल किए गए। जिनकी रैंक 179वी हैं। उनसे ये पूछा गया कि प्रशासनिक अधिकारी को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहिए या नहीं?

जिसका सुभ्रा ने बड़े अच्छे ढंग से जवाब देते हुए कहा की हा एक्टिव होने चाहिए, लेकिन उसके पॉजिटिव और निगेटिव पहलु पर भी ध्यान देना चाहिए।