हाल ही में दिल्ली मेट्रो में कई आपत्तिजनक और अश्लील हरकत के वीडियो सामने आए थे। मेट्रो में डांस करते हुए रील के वीडियो भी सामने आए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई बार लोगों ने सवाल खड़े किए। हाल ही में मेट्रो में अश्लील हरकत का एक वीडियो सामने आया था। इस पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।
फ्लाइंग स्क्वॉड
DMRC will intensify the number of flying squads comprising of Metro and Security staff to monitor such behaviour in the Metro and necessary action under relevant provisions of law shall be taken.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें? (@OfficialDMRC) April 28, 2023
जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) भी हरकत में आ गया है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा है कि मेट्रो में उड़न दस्ते की कई टीमें तैनात की जाएंगी, जो मेट्रो के सभी कॉरिडोर का औचक निरीक्षण कर आपत्तिजनक गतिविधियों पर नजर रखेंगी। इस दौरान अगर कोई यात्री आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही डीएमआरसी ने यात्रियों से यह भी अपील की है कि अगर उन्हें कोई यात्री गलत काम में लिप्त मिले तो वे मेट्रो हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत जरूर करें। मेट्रो के कर्मचारी मेट्रो में पहुंचकर कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा डीएमआरसी ने यात्रियों से मेट्रो में सफर के दौरान शालीन व्यवहार करने की अपील की है।
कई आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए
Kids: kheto m
Men : in OYO
Legend : In metro#delhimetro #PonniyinSelvan2 #FilmfareAwards #SoorajPancholi https://t.co/SQCMlZINHP— Nitin Rajput (@MrproblemNitin) April 28, 2023
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मेट्रो में आपत्तिजनक रील और अश्लील वीडियो प्रसारित किए जा रहे थे। सबसे पहले बिकिनी में एक लड़की का वीडियो प्रसारित हुआ। इसके बाद दो लड़कों का स्कर्ट पहने वीडियो सामने आया। यह सिलसिला नहीं थमा हैं।
लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछे
मेट्रो में गालियां, डांस और अश्लील वीडियो भी प्रसारित होने लगे। इस कारण से लोग इंटरनेट मीडिया दिल्ली मेट्रो को लेकर सवाल उठा रहे हैं। बाद में डीएमआरसी ने उड़न दस्ते की टीम द्वारा औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। हालांकि डीएमआरसी के अधिकारी मेट्रो में प्रसारित अश्लील वीडियो को फर्जी बता रहे हैं। उनका कहना है कि प्रसारित अश्लील वीडियो को मोबाइल ऐप की मदद से काट कर एडिट किया गया है।